प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में आचार संहिता लागू है। इसको लेकर हर जगह पुलिस सघन जांच कर रही है। इस बीच 7 अक्टूबर (October) को समस्तीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दिल्ली पुलिस की वर्दी के साथ एक लुटेरा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने दिल्ली पुलिस की वर्दी, लाइसेंसी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, दो डंडे, एक एक्सयूवी कार, वाहन में लिखा पुलिस का बोर्ड, सात मोबाइल, एक शराब की पेटी और 20 हजार रुपये नगद बरामद किया है।
पुलिस सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 28 पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान समस्तीपुर पुलिस ने शक के आधार पर एक्सयूवी कार और मिनी ट्रक को पूछताछ के लिए बांगरा थाना के मुर्गियाचक धर्मकांटा के पास रोका। पुलिस ने पाया कि एक्सयूवी कार में 5 लोग सवार थे। वहीं मिनी ट्रक पर एक ड्राइवर सवार था। समस्तीपुर पुलिस की टीम द्वारा जब एक्सयूवी कार की तलाशी ली गई तो दिल्ली पुलिस की वर्दी, एक पिस्तौल और 16 कारतूस बरामद की गई। वर्दी को लेकर जब पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो वाहन में सवार लोगों द्वारा बताया गया कि वे आईटीबीपी से रिटायर हैं। बरामद वर्दी दिल्ली पुलिस की थी। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूंछताछ की। पुलिस द्वारा पुछ्ताछ में पता चला कि दोनों गाड़ी एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। गिरोह की बड़ी टीम है, जो इस क्षेत्र में हाईवे पर शराब का प्रलोभन देकर बड़ी रकम लूटते हैं। इस गैंग के साथ एक क्रेटा गाड़ी भी थी, जिस पर दो अन्य अपराधी सवार थे। इनके पकड़े जाने के बाद वो मौके से फरार हो गए। समस्तीपुर सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि इस गैंग के साथ पूछताछ के दौरान एक नए अपराधिक चाल का खुलासा हुआ है।
डीएसपी ने बताया कि ये लोग सैंपल के रूप में शराब दिखाकर कहते थे कि यह ट्रक शराब से भरा है और किसी लाइन होटल या अन्य स्थान पर शराब कारोबारी से ट्रक का रेट 5 से 10 लाख रुपये में तय करके कारोबारी को बेच देते थे। जिसका पैसा टीम ले लेती थी। इसके बाद पुलिस लिखी एक्सयूवी कार से पुलिस के वेश में उस वाहन का पीछा कर गिरोह के सदस्य वाहन को रोक लेते थे। ऐसे में शराब खरीदने वाला आदमी इसे छोड़कर भाग जाता था। इसके बाद बदमाश ट्रक को अपने कब्जे में ले लेते थे। समस्तीपुर पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरा गिरोह के सदस्यों में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी अवधेश कुमार, नई दिल्ली के बहादुरपुर थाना के हद में बदरपुर निवासी ओम प्रकाश सोलंकी, बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला मो.असलम, नई दिल्ली के बदरपुर इलाके का रहने वाला राजकुमार एवं हेमंत कुमार के आलावा पुलिस ने एक कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान विनोद कुमार के रूप में की गई है, जो औरंगाबाद जिला के दाउदपुर का रहने वाला है। जबकि समस्तीपुर से जुड़े सदस्य की तलाश में पुलिस छापेमारी शुरू की गई है।
236 total views, 1 views today