सीसीएल को लाखों का नुकसान, करना होगा डेमरेज भुगतान
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली स्थित कारो साइडिंग में बीते 22 मई को कोयला लोड हाइवा ने रेलवे साइडिंग में खड़ी रेलवे वैगन को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे एक ओर जहां हाइवा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं समय पर कोयला लोड नहीं होने के कारण सीसीएल को लाखो का चपत लगने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार कोयला लोड हाइवा क्रमांक JH01CH/6647 ने रेलवे साइडिंग में खड़ी रेलवे वैगन को जोरदार ठोकर मार दी। उस समय रेलवे रैक का चैनल जाम हो जाने के कारण रैक को पीछे किया जा रहा था। इस तरह हाइवा का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद रेल इंजन चालक को इसकी सूचना दी गयी। सूचना के बाद पायलट ने रैक को रोक दिया।
बताया जाता है कि यहां ट्रांसपोर्टिंग (Transporting) में लगी ट्रकों के चालक ज्यादा ट्रीप करने के चक्कर में जल्दी बाजी में रहते हैं। कारण कि उनका वेतन ट्रीप के आधार पर ही निर्धारित है। इस कारण कारो परियोजना से करगली वाशरी आने के सड़क मार्ग सहित साइडिंग में दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। बीती रात भी इसी क्रम में यह दुर्घटना हुई। इधर इस घटना से डेमरेज चार्ज सीसीएल को भुगतान करना पड़ेगा। इससे रेलवे रैक को लगभग 9 घंटे अतिरिक्त समय साइडिंग में खड़ा रहना पड़ा। इसका डेमरेज चार्ज सीसीएल को भुगतान करना पड़ेगा। इस संबंध में साइडिंग प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि कंपनी को 8-9 घंटे का डेमरेज भरना पड़ेगा। जिसकी वसूली संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी से की जायेगी। उन्होंने बताया कि घटना से पूर्व साइडिंग में लोगों ने उक्त ट्रक चालक को टर्निंग से आगे बढ़ने के लिए मना किया था। इसके बावजूद वह आगे बढ़ गया, इस कारण हाइवा रैक से जा टकराया। घटना के दुसरे 23 मई को नौ घंटा बिलंब से रैक को कोडरमा भेजा गया।
711 total views, 1 views today