विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। विभिन्न मांगो को लेकर सीटू और किसान सभा आगामी 15 मार्च को गोमियां रेलवे स्टेशन (Gomian Railway station) पर जोरदार प्रदर्शन करेगी। इस संबंध में सीटू और किसान सभा द्वारा संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है।
जारी विज्ञप्ति में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों, जीआईसी और एलआईसी का निजीकरण पर रोक लगाने, मजदूर विरोधी लेबर कोर्ट लागू करने, तीनों कृषि कानून रद्द करने, बढ़ती महंगाई एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं किसान आंदोलन के समर्थन में 15 मार्च को सीटू और किसान सभा के संयुक्त बैनर तले गोमियां रेलवे स्टेशन पर जन प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इस जन प्रदर्शन में मजदूर और किसान वर्ग शामिल होंगे।
मौके पर सीटू के बोकारो जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास, अखिल भारतीय किसान सभा झारखंड प्रदेश संयुक्त सचिव श्याम सुंदर महतो, सीटू नेता राकेश कुमार, किसान नेता शंकर यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार देश के सभी सार्वजनिक क्षेत्र को निजी पूंजीपतियों के हाथों बेच कर पूरे देश को गुलाम बनाने के रास्ते पर चल चुकी है। इसका नतीजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। कृषि कानून के माध्यम से केंद्र सरकार कृषि को पूंजीपतियों के हाथों में देना चाहती है। देश के लोगों को अनाज के लिए पूंजीपतियों पर आश्रित रहना पड़ेगा। सरकार की इन नीतियों के खिलाफ 15 मार्च को देश के सभी रेलवे स्टेशन में सीटू और किसान सभा का संयुक्त प्रदर्शन होगा। ताकि देश के लोगों को पता चल सके कि सरकार देश को किस ओर ले जा रही है।
448 total views, 1 views today