औद्योगिक उत्पादन नोड निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय में एक हजार एकड़ में उद्योग लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। अमृतसर – दिल्ली, कोलकता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर परियोजना के तहत बोकारो में औद्योगिक उत्पादन नोड (Intergreted Manufacting Cluster) (आईएमसी) बनेगा।

देश भर में अमृतसर से कोलकता तक कुल 7 राज्यों का चयन किया गया है, जहां विभिन्न बड़ी – बड़ी उद्योगों का उत्पादन यूनिट लगना है। इसमें झारखंड भी है जिसका औद्योगिक उत्पादन नोड बोकारो में प्रस्तावित है।

इसे लेकर 7 दिसंबर को झारखंड के निदेशक उद्योग जितेंद्र कुमार सिंह, बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत बीएसएल के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।

इस संबंध में बताया गया कि बोकारो स्टील प्रबंधन औद्योगिक उत्पादन नोड (आईएमसी) निर्माण के लिए एक हजार एकड़ भूमि उपलब्ध कराएगा। इसी क्रम में केंद्र एवं राज्य सरकार की सहमति से गठित पांच स्दस्यीय टीम ने स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण टीम में निदेशक उद्योग जितेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, बियाडा की क्षेत्रीय निदेशक कृति श्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, बीएसएल प्रबंधन के प्रतिनिधि आदि शामिल थे। टीम ने जिला मुख्यालय के समीप भटुआ, धनडवरा, तेलमच्चो पुल के समीप स्थित खाली स्थलों का निरीक्षण किया। टीम विचार-विमर्श के बाद प्रतिवेदन उद्योग विभाग को समर्पित करेगी।

 292 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *