विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बिरहोर टंडा में ननद भाभी में हुई आपसी विवाद में दोनों ने कीटनाशक खाकर अपनी इहलीला समाप्त करने की असफल कोशिश की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों ननद-भाभी का इलाज चल रहा है। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताये जाते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में तुलबुल पंचायत के आदिम जनजाति बिरहोर टंडा के रंजीत बिरहोर की पत्नी सरिता एवं ललिता कुमारी (पिता अकर बिरहोर की बेटी) ने 30 अगस्त को आपसी विवाद के कारण कीटनाशक खा ली। जैसे ही इसकी सूचना गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार को लगी तत्काल दोनों को एम्बुलेंस के माध्यम से गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर रंजन ने इनका उपचार किया।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ रंजन ने बताया कि आपसी विवाद में दोनों ने कुछ खा लिया। स्थानीय रहिवासियों के सहयोग एवं एंबुलेंस के माध्यम से इन्हें यहां पर लाया गया। मरीज के पहुंचते ही तुरंत उनका समुचित इलाज किया जा रहा है। फिलहाल दोनों होश में और सामान्य स्थिति में है।
इस संबंध में संबंधित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सोरेन ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली एंबुलेंस में उन्हें तुरंत उपचार के लिए भेजा गया।
188 total views, 1 views today