एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) बीएंडके क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनुग्रह अंकित कुजुर को एससी/एसटी सेल बीएंडके क्षेत्र का संपर्क अधिकारी बनाया गया। डॉक्टर कुजूर को क्षेत्र का संपर्क अधिकारी बनने की खुशी में सिस्टा सीसीएल जोन/बीएंडके क्षेत्र परिवार द्वारा 17 मार्च को उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वे यह उम्मीद करते हैं कि क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिकारियों/कर्मचारियों को उनको मिलने वाले सभी तरह के संवैधानिक अधिकारों को प्रबंधन से दिलाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
मौके पर क्षेत्र के सीएमओ (CMO) डॉक्टर एस के भारतीय, सीसीएल जोन के कार्यकारी अध्यक्ष राम अवध राम, महासचिव राम नारायण राम, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार बैठा, क्षेत्रीय अध्यक्ष आलोक रंजन अकेला, क्षेत्रीय सचिव जसवंत सिंह गौतम, करगली परियोजना के अध्यक्ष कर्मा तुरी, सचिव अभिजीत दास, नागेश्वर भारती, दिनेश राम, दिनेश मुंडा, जीतेन्द्र राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
264 total views, 1 views today