प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के चीफ मैनेजर कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार को जीएम पर्सनल बनने पर कोल इंडिया एससी/एसटी (सिस्टा) परिवार ढोरी क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल सिस्टा महासचिव राम नारायण राम, ढ़ोरी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष कुमार नारंग, क्षेत्रीय सचिव करमचंद बाउरी, जीएम यूनिट अध्यक्ष जीवन लाल रजक, सचिव शरद कुमार, रामदेस राम, अरुण कुमार, रविंद्र कुमार, राजू रविदास, राजेंद्र कुमार, संतोष रजक, पंकज कुमार, संदीप कुमार, महेश कुमार, नीलकंठ रजक, रविंद्र दिगार, काजल देवी, अनिता देवी, रामेश्वर, संतोष भेंगरा, धनंजय कुमार, प्रतिभा कोसले, नारायण भुईयां आदि उपस्थित थे।
187 total views, 2 views today