प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं का हवाला देते शांति श्याम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष ने मुलाकात कर दो अलग अलग विषयों पर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी को ज्ञापन दिया है।
इनमें बेरमो और फुसरो परिसर में ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों से जुड़ी समस्याओं पर चिंता व्यक्त किया है। वहीं बोकारो जिला की सभी प्रमुख स्थानों पर स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों का मोबाइल नंबर डिस्प्ले कराने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया के निदेशक एवं शांति श्याम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने बेरमो में ट्रैफिक जाम से जुड़ी समस्याओं को लेकर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मुलाक़ात कर एक ज्ञापन सौंपा है।
सिंह ने बोकारो उपायुक्त को विगत कुछ महीनों में हुए सड़क दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए आग्रह किया है कि फुसरो ओवरब्रिज के पास ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था किया जाना चाहिए। साथ ही, जैनामोड चौक पर भी ट्रैफिक सिग्नल एवं ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था किया जाना चाहिए। इससे सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसा जा सकता है, और लोगों की सुरक्षा भी की जा सकेगी।
इसके अलावे उनहोंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि बोकारो जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख-प्रमुख स्थलों पर संबंधित पुलिस थाना का फ़ोन नंबर एवं थाना के अधिकारियों का मोबाइल नंबर बड़े बड़े अक्षरों में डिसप्ले किया जाना चाहिए। ताकि आम जनता आसानी से पुलिस तक पहुंच पाए और समस्याओं का समाधान निकला जा सके। इस तरह पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संवाद हो पाएगा।
184 total views, 2 views today