अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग की ओर से 8 दिसंबर को सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गायिका प्रज्ञा श्रीवास्तव ने कई गीतों की प्रस्तुति कर जमकर धमाल मचाई। गीतों की प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर गायिका प्रज्ञा ने कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम -भजन तोड़ा है भाई तोड़ा है, सीता से नाता जोड़ा है से की। गायिका प्रज्ञा ने कंठ कोकिला शारदा सिन्हा की मशहूर लोकगीत कोयल बिन बगिया ना शोभे राजा की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में गायिका प्रज्ञा ने पंडित महेंद्र मिश्र की पूर्वी अंगूरी में डसले बिया नगीनिया हे ये ननदी, सूफी गीत दमादम मस्त कलंदर अली दा पहला नंबर एवं लोकगीत तोहरा से राजी ना रे बलमुआ तोहरा से राजी ना गाकर खूब तालियां बटोरी।
लोकगीत प्रस्तुति में की-बोर्ड पर सुरेश प्रसाद, नाल पर धीरज पांडेय तथा पैड पर जयशंकर प्रसाद ने शानदार तरीके से संगत की। गौरतलब है कि लोक गायिका प्रज्ञा श्रीवास्तव अब तक राज्य के कई महोत्सव एवं सरकारी कार्यक्रमों में अपनी गायिकी का जलवा बिखेर चुकी है।
69 total views, 1 views today