अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 5 मार्च को वन प्रमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार एवं मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी नरेश पासवान के साथ जिला के हद में मढ़ौरा प्रखंड के सिल्हौड़ी मंदिर पहुंचे। पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में डीएम समीर ने सिल्हौड़ी मंदिर परिसर के घेरे में निर्माणाधीन चहारदीवारी में मंदिर के निकास द्वार के सामने चहारदीवारी को तोड़कर बड़ा निकास द्वार बनाने तथा मंदिर के निकास द्वार के पास स्थित सीढ़ी को आवश्यकतानुसार समतलीकरण करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर से निकासी में सहूलियत हो सके।
साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को उक्त मंदिर के 20 फीट चौड़े पहुंच पथ जो अतिक्रमण के कारण काफी संकीर्ण है, की मापी कराकर दोनों तरफ पिलर, सिकड़ आदि से सीमांकन कराते हुए सभी अस्थायी अतिक्रमणों को अविलंब हटाने का निर्देश दिया ताकि, श्रद्धालुओं को उक्त पहुंच पथ के माध्यम से मंदिर में प्रवेश करने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होने पाए।
डीएम के निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष मढ़ौरा उपस्थित रहे।
49 total views, 49 views today