एस.पी.सक्सेना/ धनबाद (झारखंड)। धनबाद प्रेस क्लब ने 5 नवंबर को पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में धनबाद के रनधीर वर्मा चौक पर मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया। मौके पर उपस्थित प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा और विद्वेष पूर्वक कार्रवाई पर संज्ञान ले।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे हमले को रोके। पत्रकारों ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा एक निजी चैनल आर भारत के पत्रकार और एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के खिलाफ किए गए पुलिसिया कार्रवाई की तीव्र निंदा करते हैं। विरोध प्रदर्शन में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सहित कई पत्रकारगण शामिल थे।
476 total views, 1 views today