प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने आए निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में कांग्रेस नेत्री सह समाज सेवी डॉ उषा सिंह के नेतृत्व में 26 अप्रैल को शहीदों को श्रंद्धाजलि देने के लिए मौन जुलूस निकला गया।
जुलूस बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल अस्पताल फुसरो से शुरू होकर बैंक मोड़ होते हुए निर्मल महतो चौक तक पहुंचा। यहां सभी ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हमले की उपस्थित जनों ने कड़ी निंदा की। अनेक संगठनों ने इसको लेकर आक्रोश जताया है और सरकार से मांग की है कि जवाबी कार्रवाई करे और आतंकियों को सबक सिखाए।
इस दर्दनाक हमले में मारे गए पर्यटको की आत्मा की शांति के लिए और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की गई। इस आतंकवादी घटना की कड़ी भर्त्सना की गयी।
इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री सह समाजसेवी डॉ सिंह ने कहा कि इस तरह का कृत्य निंदनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बनाकर हमला किया गया है। इसे लेकर भारत को भी तत्काल जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आंतकियों को सबक मिले।
रैली में महिला कांग्रेस बोकारो जिलाध्यक्ष अजंता सामद, भारती सेनापति, खुशबू सेनापति, आरती कुमारी, त्रिलोक देवी, सुमित्रा देवी, रेणु देवी, रंजन सिंह, सुशील अग्रवाल, संजय अग्रवाल, भवानी अग्रवाल, नेमीचंद गोयल, जसीम रजा, ओम प्रकाश राजा सहित अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारीगण शामिल थे।
44 total views, 44 views today