गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। न्यायिक पदाधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से वैशाली जिला (Vaishali district) व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में कोरोना (Corona) की वजह से सन्नाटा पसरा है। इसे लेकर 13 जनवरी से वर्चुअल मोड (Virtual mod) में न्यायिक कार्य करने का निर्देश जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला व्यवहार न्यायालय के दो अपर जिला न्यायाधीश सहित सब-जज प्रथम के परिवार और 28 न्यायालय के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसे लेकर जिला न्यायाधीश ने 13 जनवरी से न्यायालय का कार्य वर्चुअल मोड में करने का आदेश दिया है।
इसके पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद से अनुमंडल और समाहर्ता न्यायालय पहले से ही ठप्प है। न्यायालय का कार्य बाधित होने से सबसे अधिक परेशानी जेल में बंद आरोपियों के जमानत को लेकर उनके परिवार वाले और अधिवक्ता परेशान हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि जिले में पहले से ही 17 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी में से कई माह से 15 कोर्ट खाली है। जिससे छोटे जुर्म में भी बंद आरोपियों की भी नही हो रही है जमानत।
527 total views, 1 views today