प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बीते दिनों कोठी टांड के दो नवयुवकों की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मृतको के गांव में सन्नाटा पसरा है। दोनों मृतकों के परिवारजनों की मां एवं बहने सहित ग्रामवासी गमगीन है।
ज्ञात हो कि, बीते 2 जुलाई की संध्या लगभग चार बजे बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के चिनियागढ़ा के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी थी। इस सड़क हादसे में गोमियां निवासी 15 वर्षीय अविनाश कुमार तथा 19 वर्षीय नितेश वर्णवाल की मौत के बाद 3 जुलाई की देर रात लगभग 10 बजे मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित रहिवासियों ने गोमियां पोस्ट ऑफिस मोड़ को जाम कर दिया था।
इसे लेकर गोमियां के थाना प्रभारी की पहल पर एक घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया। बताया जाता है कि सड़क जाम के दौरान थाना प्रभारी के पहल के बाद धरना स्थल पर बाबा टेंट हाउस के मालिक ने मृतकों के आश्रित को मुआवजा देने की बात कही। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए थे।
जानकारी के अनुसार बीते 2 जुलाई को उक्त टेंट हाउस के संचालक बसंत जयसवाल खुटा बाबा पूजा करने अपने यहां कार्यरत सारे कर्मियों के साथ गए थे। लौटने के क्रम में पेटरवार थाना क्षेत्र के चिनियागढ़ा के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस टक्कर में दो मोटरसाइकिल सवार चार जन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घायलों को स्थानीय रहिवासियों की मदद से पेटरवार सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दो जनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल गोमियां थाना के हद में कोठीटांड निवासी नितेश वर्णवाल और गोमिया थाना चौक के अविनाश कुमार को रांची रिम्स रेफ़र कर दिया गया था। इलाज के क्रम में रिम्स अस्पताल में दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक गोमियां के बाबा टेंट हाउस में कार्यरत थे।
उक्त घटना के बाद परिजनों ने टेंट हाउस के मालिक से मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। ऐसे में सवालिया निशान उठता है कि इन दोनों की मौत का जिम्मेदार कौन है? भगवान या इंसान।
692 total views, 1 views today