राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। ऑल वैली स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 28 मई को बोकारो थर्मल पॉवर प्लांट के तकनीकी भवन में स्वच्छता शपथ हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सर्वप्रथम डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने अपना हस्ताक्षर कर किया।
इसके बाद वरीय महाप्रबंधक एफजीडी एस. एन. प्रसाद, महाप्रबंधक विद्युत एस. भद्रा, महाप्रबंधक ओएंडएम एस. भट्टाचार्य, उप महाप्रबंधक प्रशासन बी. जी. होलकर, उप महाप्रबंधक सोमेन मंडल, पांडा, नरेश मुरास्कर, सौभिक धारा, विश्वमोहन गोस्वामी, अखिलेन्दु सिंह, शैलेन्द्र कुमार, अबुजर सिवली, सील आदि प्लांट के उच्च अधिकारियों ने हस्ताक्षर करते हुए स्वच्छता अभियान को सफल बनाया।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों में राहुल ओरेन, प्रकाश कुमार, एम. मौला, चंदन कुमार, सूरज कुमार, विजय कुमार, बेनुधर बेहरा, शाहिद इकराम इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों की संख्या में डीवीसी बोकारो थर्मल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना हस्ताक्षर करतें हुए इस अभियान को सफल बनाया।
134 total views, 1 views today