उपायुक्त द्वारा सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज सहकारी संघ निदेशक पर्षद बैठक

युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में 2 जनवरी को सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी सघं की निदेशक पर्षद धनबाद की बैठक समाहारणलय सभाकक्ष में की गई।

बैठक में सदस्यता प्रदान करने पर विचार, विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य योजनान्तर्गत हेतु जमीन की उपलब्धता, जिला सहकारी संघ कार्यालय के लिए स्थान आरक्षित करने, कार्यालय संचालन हेतु प्रोफेशनल मैन पावर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा संधारण हेतु वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को लेखा पदाधिकारी के रूप में नामित करने, जिला सहकारी संघ कार्यालय के संचालन हेतु एक सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करने, जिला स्तरीय कार्यशाला के आयोजन हेतु कार्यक्रम निर्धारित करने, वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जिलावार कार्य योजना का प्रस्ताव भेजने समेत विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त मिश्रा ने सभी सक्षम पैक्सों/एमपीसीएस को सदस्य बनाने हेतु विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिला मुख्यालय के आसपास पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता हेतु गोविंदपुर अंचलाधिकारी के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करने का जिला सहकारिता पदाधिकारी को कहा गया। वहीं जिला सहकारिता संघ कार्यालय के लिए कंबाइंड बिल्डिंग स्थित पूर्व उप विकास आयुक्त कार्यालय में कमरा आवंटन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

इस दौरान जिला सहकारी संघ को प्रदत्त हिस्सा पूँजी राशि 3 करोड़ रूपया का बैंक में सावधि जमा के रूप में निवेश के अर्जित सूद की राशि से संघ कार्यालय के स्थापना प्रशासनिक एवं विविध व्यय के लिए वार्षिक बजट जिला सहकारी संघ के निदेशक पर्षद द्वारा अनुमोदन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके अलावा कार्यालय संचालन हेतु प्रोफेशनल मैन पावर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा संधारण हेतु वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को लेखा पदाधिकारी के रूप में नामित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने डीएफओ एवं डीसीओ को वर्ष 2025-26 हेतु कार्ययोजना तैयार करने हेतु कहा।

बैठक में डीएफओ विकास पालीवाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, विभिन्न विधायक प्रतिनिधि, पैक्स प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

 51 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *