प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट से सटे उलगड्डा गांव के नजदीक स्कॉर्पियो एवं मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार भाई बहन की मौत हो गयी। घटना 2 जनवरी की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (Motorcycle) सवार तेनुघाट एफ टाइप रहिवासी पिंटू भूषण की मोटरसाइकिल से स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गई। वह अपनी बहन रूबी भूषण को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के लिए 2 को गाड़ी पकड़वाने जा रहा था।
इस टक्कर में घटनास्थल पर ही रूबी भूषण की मृत्यु हो गई। वहीं पिंटू भूषण घायल अवस्था में रोड पर पड़ा था। बोकारो की ओर से आ रहे तेनुघाट शिविर संख्या तीन रहिवासी अनिल कुमार सिंह एवं विजय कुमार ने घायल भाई बहनों को तुरंत अपनी गाड़ी से अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट पहुंचाया। साथ ही तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही तेनुघाट पुलिस सशस्त्र बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची, जहां घायल पिंटू भूषण का इलाज चल रहा था। साथ हीं घटना की पूरी जानकारी ली।
इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर शंभू कुमार ने बताया कि रूबी भूषण की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो चुकी थी और पिंटू भूषण की मृत्यु भी इलाज के दौरान हो गयी। घटना के बाद तेनुघाट पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लिया है।
413 total views, 1 views today