एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मारवाड़ी महिला सम्मेलन फुसरो शाखा की ओर से 17 जुलाई को बोकारो जिला के हद में अग्रसेन भवन फुसरो में समिति की ग्यारहवीं वर्षगांठ मनाई गई। जिसमें श्याम बाबा का अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने शामिल होकर श्याम बाबा के समक्ष माथा टेका तथा बेरमो क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने परमार्थ के रथ को तीव्रगति देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष सुरुचि जिंदल ने समिति के पिछले कार्यों का लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि समिति से जुड़ी महिलाओं ने समाज हित में कई कार्य किए है। इस कारण बेरमो की मारवाड़ी महिला समिति का राष्ट्रीय स्तर पर नाम है।
समिति की सचिव हिमांशी अग्रवाल ने कहा कि समिति की ओर से रक्तदान शिविर लगाने से लेकर योगा शिविर, गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग करने से लेकर विभिन्न व्रत-त्योहार में भक्तों की सेवा करने का काम भी किया जाता रहा है।
कोषाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने बताया कि समिति की ओर से नि:शुल्क होमियोपैथिक इलाज में सहयोग से लेकर जनसेवा के अन्य कई कार्य किए गए हैं। मौके पर कई मनोरंजक कार्यक्रम भी किए गए, जिसे संचालित करने में मनीषा पेडिवाल, दीपिका खेतान आदि ने योगदान दिया।
124 total views, 1 views today