महिला समिति अध्यक्षा ने प्याऊ का किया उद्घाटन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में रिजनल अस्पताल करगली के समीप सीसीएल अर्पिता महिला मंडल रांची के निर्देशन मे 5 अप्रैल को शुद्ध पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई। उद्धाटन सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाली अर्पिता महिला समिति की अध्यक्षा सह सीसीएल बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार तथा उनकी धर्मपत्नी श्वेता कुमार द्वारा किया गया।
इससे पूर्व जीएम चितरंजन कुमार ने करगली गेट, कारो मोड़ और खासमहल की प्याऊ का उद्घाटन फीता काटकर और राहगीरों को पानी पिलाकर किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन का अमूल्य उपहार है। स्वच्छ जल पीने से शरीर की कई समस्याएं स्वत: ठीक हो जाती है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जल सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। कहा कि प्यास के कारण न जाने कितने इंसान, जीव, जंतु, पंक्षी की जान तक चली जाती हैं। प्रचंड गर्मी के कारण बीमार पड़ जाते हैं। कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।
अध्यक्षा श्वेता कुमार के साथ उनके समिति के प्रियंका चौबे, सीता साहू, पूनम सिंह, सुनीता झा, विहंसा नंदन, रिंकी चंद्रा आदि शामिल थी। इस अवसर पर एएफएम जी. चौबे, वरीय अधिकारी के. एस. गैवाल, एसओसी सतीश कुमार सिंहा, करगली वाशरी पीओ वी. एन. पांडेय, एसओपी विनय रंजन टुडू, करगली पीओ एनके सिंह, एकेकेओसीपी पीओ एसके सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओ पीएंडपी एसके झा, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह सहित परवेज अख्तर, सुशांत राईका आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
51 total views, 51 views today