शिक्षा व सामाजिक कार्यो के पुरोधा थे शुक्ला जी-अजय

के.के.सिंह/सिवान (बिहार)। सिवान जिले (Siwan District) के हद में पंजवार गांव में बीते दिनों प्रखर समाजसेवी दिवंगत घनश्याम शुक्ला की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सिवान सांसद कविता सिंह के पति सह जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने घनश्याम शुक्ला के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शुक्ला बाबा शिक्षा व सामाजिक कार्यो के पुरोधा थे, जो आजीवन सामाजिक समरसता व शिक्षा के विस्तार में तन मन धन से समर्पित रहे।

उन्होंने कहा कि जीवन में आना -जाना लगा रहता है, पर शुक्ला जी जैसे महामानव को जाना दिल व समाज को झकझोर देता है। साथ हीं सदियों तक अपने होने का एहसास कराता रहता है। जदयू नेता सिंह ने कहा कि शुक्ला बाबा (Shukla Baba) की सरलता, सादगी, सहजता व नैतिक संस्कार हम सबके लिए अनुकरणीय है।

सिंह ने कहा कि शुक्ला जी के सामाजिक विरासत को संजय कुमार सिंह बेहतर तरीके से निर्वहन कर रहे है। मेरा हर तरह से समर्थन इस पुनीत कार्य में सदैव रहेगा। इस मौके पर भाजपा नेता राहुल तिवारी आदि उपस्थित थे।

 478 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *