प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास के सोनाबाद पंचायत, बहादुरपुर स्थित कल्याणेश्वरी उच्च विद्यालय प्रांगण में श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन कार्तिक शुक्लपक्ष नवमी तिथि 13 नवंबर की रात आठ बजे से शुभारंभ किया गया। कथा महोत्सव का विधिवत उद्घघाटन धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया।
उक्त कथा महोत्सव स्वामी हंसानंद गिरि महराज के सानिध्य में आयोजन हो रहा है। इस संबंध में महाराज जी ने कहा कि तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस में चार महापुरुषों का संवाद मुख्यरूप से उल्लेखित है।
स्वयं तुलसीदास, भारद्वाज मुनि, भगवान शिव-पार्वती एवं काग भूसुंडी/गरुड़जी का कथा शामिल है। आज उन्होंने शरणागत भाग से श्रीराम कथा का शुभारंभ किया। आज मंच सहित श्रोता दीर्घा में श्रद्धालु काफी संख्या में जुटे, जबकि यूट्यूब-भक्ति जागृति’ द्वारा सीधा प्रसारण को सर्वाधिक लोग अपने घरों पर ही देख सुन रहे थे।
259 total views, 1 views today