एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जरीडीह बाजार झंडा चौक प्रांगण में 17 जनवरी को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में श्रीराम कार सेवक अभिनंदन समिति की ओर से कारसेवकों का अभिनंदन किया गया।
समारोह के दौरान समिति द्वारा उपस्थित कारसेवकों को फूल माला पहनाकर व अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों पर लिखी अपनी किताब विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रबंधक समिति के सदस्य जगन्नाथ शाही एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धनबाद विभाग कार्यवाह धीरेंद्र को भेंट की।
मौके पर उपस्थित कारसेवकों ने श्रीराम मंदिर आंदोलन के दौरान हुई घटना एवं अपनी अपनी उपलब्धियों का बखान किया। यहां मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जगन्नाथ शाही,भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ प्रह्लाद बरनवाल, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, जिला बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, आरएसएस के फुसरो नगर संघ चालक प्रदीप भारती ने कहा कि इन रामभक्तो के संघर्ष की बदौलत आज अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है।
कहा गया कि कारसेवको ने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 1990-92 में कार सेवा में भाग लिया था। आने वाले 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। ऐसे पावन अवसर पर सभी रहिवासी अपने अपने घरों में दीप जलाकर उत्सव मनाए। मौके पर भाजपा नेता वैभव चौरसिया, संजय प्रसाद, अनिल गुप्ता, विनय कुमार बरनवाल, मदन बरनवाल आदि उपस्थित थे।
146 total views, 2 views today