एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जय जय श्रीराम तथा जय बजरंगबली के नारो के साथ जब राम भक्तों का काफिला (जुलूस) विभिन्न अखाड़ों से निकलकर 6 अप्रैल की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचा तब नजारा पूरी तरह भक्तिमय दिख रहा था। ऐसे में क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान सभी ने जय श्रीराम तथा जय जय बजरंगबली का नारा लगा कर वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर विभिन्न अखाड़ा में शामिल राम भक्तों द्वारा शिव मंदिर परिसर में पारंपरिक हथियारों के साथ एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए। आम रहिवासी सहित गणमान्य व् प्रबुद्ध जन भी इसमें अपनी सहभागिता दिखाई।
जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल की देर संध्या कथारा मोड़ शिव मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के बोडिया उत्तरी और दक्षिणी, कथारा चार नंबर, बांध कथारा आदि क्षेत्रों से कुल 7 अखाड़ा प्रमुख जुलूस के शक्ल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
वहीं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जुलूस पूर्व बेरमो के अंचलाधिकारी (सीओ) संजीत कुमार सिंह ने कथारा मोड़ मुख्य अखाड़ा परिसर तथा मंदिर परिसर का मुआयना कर स्थिति की समीक्षा की। व्यवस्था संतोषप्रद पाकर वे यहां से दूसरे जगह होनेवाले अखाड़ा जुलूस व् प्रदर्शन का निरीक्षण करने चले गए, जबकि अखाड़ा स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह पशु चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह स्थिति की पल-पल निगरानी कर रहे थे।
हिंदू आस्था का प्रतीक रामनवमी के अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार द्वारा उपस्थित मीडिया कर्मियों, रामनवमी कमेटी, अखाड़ा कमेटी सहित प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया। साथ ही महाप्रबंधक ने भी उत्साहित भाव के साथ पारंपरिक हथियार (तलवार) लेकर रामनवमी अखाड़ा में उतरे और करतब दिखाए। कुल मिलाकर यहां प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न हो गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा राम नवमी कमेटी के राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, उपेंद्र सिन्हा, धनेश्वर यादव, दशरथ महतो, बरियार महतो, रामेश्वर चौधरी, राजेश यादव, रामेश्वर कुमार मंडल, रंजीत सिन्हा, तुलसी निषाद राजेंद्र तिवारी, एस एन नियोगी, संतोष दत्ता, देवव्रत बनर्जी, रामचंद्र सिंह यादव, राजेश पांडेय, इंद्रजीत सिंह, शिव शंकर नोनिया, अजय कुमार सिंह, सीएस प्रसाद, कथारा कोलियरी के प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आर एस मिश्रा, महाप्रबंधक कार्यालय के निरंजन विश्वकर्मा, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, मनोज तिवारी, बोडिया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार पासवान, सहायक अवर निरीक्षक बैजू मरांडी, कथारा ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक रवि चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक केएन पाठक, महिला पुरुष बल के दर्जनों जवान आदि उपस्थित थे।
खास यह की पहली बार रामनवमी के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो (जरीडिह बाजार) द्वारा स्वस्थ जांच एवं उपचार दल पहुंचकर आमजनों की बीपी, शुगर आदि की जांच की। साथ हीं चिकित्सा सलाह दिया गया। चिकित्सा दल में डॉक्टर कुमार मनीष, एएनएम स्नेह लता कुमारी, सीएचओ आईसा परवीन, हेल्थ वर्कर मदन यादव के अलावा शांतिपद गोराई, शमशुल हक आदि उपस्थित थे। वही इस अवसर पर शिव मंदिर के समीप युवा संघ कथारा द्वारा अखाड़ा जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के बीच शरबत, खीर आदि का वितरण किया गया।
57 total views, 3 views today