एस. पी. सक्सेना/बोकारो। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जहां पुरे बोकारो जिला के हद में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया वहीं जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के जूनियर विंग शाखा में 6 सितंबर को भगवान श्रीकृष्णा का जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर उक्त विद्यालय के बच्चों ने अपने छोटे-छोटे हाथों, विशेष परिधानों और साज- सज्जा के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जो काफी आकर्षक एवं मनमोहक था। यह कार्यक्रम जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षिकाओं ने बच्चों के साज- सज्जा और मार्गदर्शन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
जन्माष्टमी कार्यक्रम की तैयारी में लगे विद्यालय की शिक्षिकाओं में सुजला ए कुमार, अंजना शाह, ज्योति कुमारी, शिक्षक बी. एन. मुखर्जी, शिव कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उत्साह पूर्ण प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। प्राचार्य राय ने कहा कि हमारे बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं तथा उत्साह पूर्ण रूप से हर क्रिया-कलापों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। इसमें हमारे विद्यालय के अभिभावकों का भी योगदान सराहनीय है, जो छात्र-छात्राओं के आत्म बल को ऊर्जावान बनाता है।
कार्यक्रम की प्रस्तुति के अवसर पर अन्य उपस्थित शिक्षिकाओं तथा शिक्षकों में एन. एल. मिश्रा, रंजीत सिंह, ज्योति प्रिया, रुचि कुमारी, रश्मि, रंजीता सिंह, संगीत कुमार पाठक आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
159 total views, 1 views today