प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भाद्र कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि 26 अगस्त को बोकारो जिला के हद में पूरे पेटरवार प्रखंड के 23 पंचायतों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर प्रखंड के हद में अंगवाली के चार मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार उल्लास के साथ मनाई गई। व्रत धारण करने वाली माताएं, युवतियां अंगवाली के सार्वजनिक श्रीहरिमंदिर में अपराह्न ढाई बजे से ही पहुंचने लगी। यहां पूजारी राजेश चटर्जी ने पूजा कराई।
बताया जाता है कि श्रीरामधाम मंदिर में राजकुमार चटर्जी, पिपराटोला स्थित श्रीहनुमान मंदिर में रामपद बाबा तथा राजाटांड़ स्थित श्रीहरिमंदिर में आचार्य संतोष चटर्जी व् आनंद चटर्जी ने पूजा कराए। बता दें कि, तमाम मंदिरों में देर रात तक कीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन किया गया। रामधाम मंदिर में दर्जन भर बालाएं श्रीकृष्ण तो कोई राधा की वेश बनाकर नाच थिरक रही थी।
141 total views, 1 views today