श्रद्धा-भक्ति से की गई गोपाल श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना
प्रहरी संवाददाता,पेटरवार (बोकारो)। पूरे पेटरवार प्रखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार अति उत्साह के साथ मनाया गया। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण की कहीं मूर्ति, तो कहीं लड्डू गोपाल रखकर पूजा की गई।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली सहित समीपस्थ स्थित गांव पिछरी, चलकरी, चांदो, झुंझको, उलगड्डा, रोहर, मायापुर, कोह, उत्तासरा, चरगी, सदमा, अरजूआ, चांपी, खेतको आदि गांवों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार अति उत्साह व भक्तिभाव से मनाया गया।
यूं तो 6 सितंबर को सांयकाल 6.58 में अष्टमी तिथि पड़ते ही मंदिरों में व्रतधारी महिलाएं पूजा शुरू कर दिए। यह क्रम रात साढ़े ग्यारह तक श्रीकृष्ण के जन्म समय तक चलता रहा। अंगवाली स्थित हरिमंदिर के आचार्य संतोष चटर्जी, रामधाम मंदिर में राजकुमार चटर्जी, पांडे चौक पिपराटोला के हनुमान मंदिर में रामपद बाबा, राजेश चटर्जी, राजाटांड़ के हरिमंदिर में संजय चटर्जी, बेहरागोड़ा में शिवकुमार चटर्जी तथा चलकरी में गोवर्धन बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कराया।
इस अवसर पर मंदिरो को रंगीन बल्बों से सजाया गया था। देर रात तक लाउड स्पीकर बजाये गये। बता दें कि, यह त्योहार दूसरे दिन 7 सितंबर को भी मनाया जायेगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आज रात्रि को कई जगह भजन कीर्तन भी किए गये।
175 total views, 2 views today