सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा के रामनगर स्थित राम मंदिर, जगन्नाथ मंदिर एवं योग नगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बीते 26 अगस्त की देर रात भगवान श्रीकृष्ण झूलन यात्रा व जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना की गई। मंदिर के पुजारी नागेंद्र पाठक ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। इसी उपलक्ष में आज पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है।
पुजारी पाठक ने बताया कि इस दिन भक्त श्रीकृष्ण के लिये व्रत रखते है। मंदिरों एवं घरों को आकर्षक रूप में सजाया जाता है और श्रीकृष्ण से जुड़ी झांकिया लगायी जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि जन्माष्टमी पर विधि पूर्वक पूजन करने से घर में सुख, शांति आती है और सफलता भी मिलती है।
इस दौरान महिलाओं ने जन्माष्टमी पूजा कर क्षेत्र तथा परिवार में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में काफी संख्या में श्रीकृष्ण भक्त महिलाएं मौजूद थी।
इस दौरान योग नगर मंदिर के पुजारी नागेंद्र पाठक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अवतार के छठवें दिन छटियारी मनाई जाएगी। छटियारी के छठवें दिन महा भोग के रूप में खीर, पूरी, सब्जी, हलवा का भोग वितरण की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के तमाम धर्म पीपासु से निवेदन कर कहा कि छटियारी के दिन मंदिर प्रांगण पहुंचकर पुण्य के भागी बने।
119 total views, 2 views today