विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पूरे गोमियां क्षेत्र में 19 अगस्त को धूमधाम से मनाई गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी। इस अवसर पर कृष्ण राधा के रूप में दर्जनों बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे।
जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोमियां पंचायत स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी में धूमधाम से 19 अगस्त को मनाया गया। जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया। कीर्तन मंडली द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का कीर्तन किया गया।
बताया जाता है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में आये कृष्ण एवं राधा के रूप में दर्जनों बच्चों को पुरस्कार दिया गया। सभी बच्चों के बीच एक राधा और एक कृष्ण के रूप में बच्चे को प्रथम पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सभी कृष्ण भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया।
मौके पर उक्त पंचायत के पूर्व उप मुखिया रामदेव प्रसाद, राजू नायक, बद्री साव, देवानंद प्रसाद, गोलू, सुजीत, रितिक, सोवित, राहुल, करण, कृष, रमन, राहुल, अनिकेत, बबलू मालाकार आदि मौजूद थे।
316 total views, 1 views today