साकीनाका में निकाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। साकीनाका (Sakinaka) के सत्य नगर में हर्षोल्लास के साथ श्री जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) निकाली गई। रथ में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा विराजमान थे। इस रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए।

हरिबोल, जय जगन्नाथ के मंत्रोच्चार और झांझ, घडि़यों की आवाज से माहौल जगन्नाथमय हो गया। इस रथयात्रा में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली (RTI Activist Anil Galgali), आयोजक रमेश चन्द्र मुनि, एस अण्णामलाई, अश्विनी माटेकर, बाबू बत्तेली, राम साहू, एड कैलास आगवने, राजन गुप्ता, विनोद मुनि, सुरेंद्र सिंह, सुभाष गायकवाड, किशोर ढमाल, नीलांचल साहू, रत्नाकर शेट्टी ने हिस्सा लिया।

 382 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *