राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित अईयर पंचायत के डाहीटांड़ में श्रीशिव स्वस्थ एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट की ओर से गरीब युवती के विवाह में आर्थिक एवं खाद्यान्न का सहयोग किया गया। गरीब युवती के पिता जयदेव साव ठेका मजदूर है।
इस अवसर पर ठेका मजदूर सह युवती के पिता साव ने बताया कि वे अपनी सुपुत्री सुमन का विवाह करने में असमर्थ थे। श्रीशिव स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट की ओर से विवाह में खाद्यान्न सामग्री एवं आर्थिक मदद किया गया है, जिससे विवाह में कोई परेशानी नहीं हुई।
ट्रस्ट के सचिव सह संस्थापक भुनेश्वर साहू ने बताया कि सेवा भावना से ट्रस्ट परिवार की ओर से युवती के विवाह में खाद्यान्न सामग्री एवं नगद राशि देकर मदद किया गया, और आगे भी ऐसे आयोजनों में ट्रस्ट सहयोग करती रहेगी। इस अवसर पर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी सह तेली साहू समाज संघर्ष समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जोधन नायक, ट्रस्ट के सदस्य सह कानूनी सलाहकार गणेश तिवारी, शिक्षक उमेश कुमार महतो, समाजसेवी सुदामा साव, विनोद कुमार साव, सूरज नायक, सुरेश साव आदि उपस्थित थे।
43 total views, 43 views today