इस तरह की दुकान खुलने से आसपास लोगों को सुविधा मिलेगी-दिनेश
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। समाजसेवी नेमीचंद गोयल, भाजपा नेता भाई प्रमोद सिंह और दिनेश सिंह ने संयुक्त रुप से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में मकोली मोड़ स्थित श्रीश्याम ट्रेडिंग कंपनी का उद्घघाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा (BJP) नेता दिनेश सिंह ने कहा कि इस तरह की दुकान खुलने से आस पास क्षेत्र के रहिवासियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही किफायती दामों पर इलेक्ट्रिक समान, सीमेंट, छड़ सहित अन्य हार्डवेयर का भी सामान मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मकोली तथा आसपास बहुत कम देखने को मिला है कि एक ही छत के नीचे इस तरह के सभी आइटम मिलता हो। इस मौके पर सभी दुकान खुलने पर खुशी जाहिर की।
दुकानदार बबलू कुमार अग्रवाल ने सभी का आभार जताया। मौके पर अरुण कुमार, मोहम्मद अमीन खान, मुरारी लाल, बजरंग अग्रवाल, विकास मित्तल, पंकज मित्तल, प्रिंस अग्रवाल, मिथिलेश सिंह, आर एस तिवारी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
248 total views, 1 views today