फुसरो में श्रीश्याम मोटर्स का उद्घघाटन

आजकल पुरानी कार खरीदने का ट्रेड जोरो पर-चेयरमैन

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल के समीप श्रीश्याम मोटर्स का उद्घघाटन नगर परिषद के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया और अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल (Anil agrwal) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

उद्घघाटन के अवसर पर चेयरमैन सिंह ने कहा कि आजकल पुरानी कार खरीदने का ट्रेंड जोरों पर हैं। दरअसल अपने आपको अप टू डेट रखने के लिए लोग नई-नई लॉन्च होने वाली कारों को खरीदते हैं।

ऐसे में पुरानी कार को बेच देते हैं। यह उन लोगों के लिए फायदे का सौदा होता है, जो कम बजट के चलते अपना कार वाला सपना पूरा नहीं कर पाते। ऐसे लोगों को यूज्ड कार मार्केट में अच्छी कंडीशन में ब्रांडेड कार्स मिल जाती हैं।

प्रोपराइटर विकास मित्तल और पंकज मित्तल ने कहा कि एक तरह से यहां से पुरानी कार खरीदते हैं तो आपको बिल्कुल नई कार जैसी सुविधाएं मिलती है। आपको लंबे समय तक किसी भी दिक्कत और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। एक्सचेंज और फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। अगर आप कार को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो उसकी भी सुविधा मिलेगी।

मौके पर ईश्वर लाल अग्रवाल, भावना अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अंकित मित्तल, सूरज मित्तल, अनिल मित्तल, सुनील मित्तल, श्याम सुंदर दास अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रेम गोयल, मनोहर बरनवाल, रोहित मित्तल, राजू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *