सालगिरह पर टीवीएस की कोई भी बाइक खरीद पर 1500₹ नकद छूट की घोषणा
प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्लस 2 स्कूल के सामने श्री शीतल टीवीएस शोरूम का छठा सालगिरह 3 सितंबर को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केक भी काटे गये।
ज्ञात हो कि श्री शीतल टीवीएस शोरूम का प्रारम्भ 3 सितम्बर वर्ष 2016 को किया गया था। उस समय कुछ मॉडलों के साथ शोरूम विष्णुगढ़ के प्रतिस्पर्धी बाजार में उतरी थी।
समय के साथ टीवीएस ने नए मॉडल के बाइक के साथ आज की तारीख में विष्णुगढ़ में शोरूम के पास बड़े ग्राहक का बाजार है। इस उपलब्धि को हासिल कर उक्त शोरूम के छठे वर्ष पूरे होने की खुशी में समूचे शोरूम को सजाया गया।
शोरूम संचालक जयनाथ साव ने इस खुशी के मौके पर केक काटकर शोरूम के स्टाफ़ के साथ जश्न मनाया। इस मौके पर शोरूम के प्रोपराटर छोटी साव ने कहा कि ग्राहकों के लिए टीवीएस द्वारा हर पसंद की बाइक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आज से 5 सितंबर शिक्षक दिवस तक हर बाइक पर नकद 1500 ₹ की छूट तथा बाइक की सर्विस पर 10 प्रतिशत की छूट रहेगी।
बातचीत में श्री शीतल टीवीएस शोरूम के प्रोपराइटर छोटी साव ने बताया कि इस महीने के अंत तक टीवीएस की बहुप्रतीक्षित बाइक रॉनी आ जाएगी, जिसका लुक एवं माइलेज काफी शानदार है। उन्होंने बताया कि टीवीएस बाइक की सबसे अच्छी बात इसका माइलेज एवं इसकी मजबूती है।
जिसकी वजह से आज ग्राहकों की यह पहली पसंद बनती जा रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से जयनाथ साव, मनोज साव, छोटी साव, विपिन कुमार, मनोज सोनी, महावीर साव, कुन्दन कुमार समेत काफी संख्या में गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
370 total views, 1 views today