धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में जोबर पंचायत के फुसरो गांव एवं खरकी पंचायत के दोमुहान गांव में 10 मार्च को तालाब गहरीकरण एवं मेंढ बंदी हेतु एक साथ श्रमदान शिविर का शुभारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार फुसरो में जोबर पंचायत प्रधान (मुखिया) मुनीलाल महतो एवं गाव के नायके सोनाराम सोरेन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा पूजा-अर्चना के बाद नरियल फोड़ कर श्रमदान शिविर का विधिवत उद्धघाटन किया।
उपस्थित मुखिया ने श्रमदान में शामिल लोगों का हौसला औफजाई करते हुए कहा कि आप सबके इस नेक कार्य से दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलेगा। मैं इस तालाब की गहरी करण एवं मेढ़ बंदी हेतु अपने स्तर से हर संभव कोशिश करूंगा।
वहीं दोमुहान गांव में नायके नंदलाल सोरेन एवं वार्ड सदस्या बसंती देवी ने पूजा अर्चना एवं कुदाल चलाकर श्रमदान की सुरूआत की। एकता परिषद के जिला संयोजक चुनुलाल सोरेन ने कहा की आज से लेकर आगामी 14 मार्च तक यह श्रमदान शिविर चलेगा। दोनों गांवों में 50-50 श्रमिक लागातार श्रमदान करेंगे और आखरी दिन श्रमशक्ति का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण और मशीनीकरण के युग में श्रमदान की महत्व और अधिक बढ़ जाती है। आज भी गांव में शरीर से श्रम करने की छमता और शक्ति बरकरार है। कई बार शिकायतें होती हैं कि मनरेगा में मजदूर नही मिलते। मैं उन सब से निवेदन करूंगा की यहां आकर प्रेरणा लें और सरकारी योजनाओं को जोड़ कर गांव को सुंदर बनाने में सहयोग करें।
उद्घघाटन कार्यक्रम में फुसरो गांव के लालचंद टुडू, हरिलाल सोरेन, बबिता देवी, आरती देवी, आगनी मुरमू, मुनिता देवी, दोमुहान के सनिता देवी, कुंती देवी, लीलमुनी देवी, कांति कुमारी, करमचंद हंसदा, बड़कु मांझी, रामलाल सोरेन, मेंहिलाल सोरेन, महतो हंसदा, तालो मरांडी आदि मौजूद थे।
352 total views, 1 views today