स्टाफ रिपोर्टर/दिल्ली। सोमवार देश की राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (Constitution club of india) के स्पीकर हॉल में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सहित ऑल इंडिया (All India) लीगल एड फोरम के राष्ट्रीय महासचिव जयदीप मुखर्जी ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग के पूर्व चेयरमैन श्री केजी बालाकृष्णन के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस आयोजन में श्री बालाकृष्णन द्वारा देश हित में किए गए कार्य और उनके सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सम्मानित किया गया। श्री कृष्ण ने इस आयोजन में देश (Country) के सभी अधिवक्ताओं से जरूरतमंद लोगों के समर्थन में उनके साथ खड़े होने की अपील की।
जयदीप मुखर्जी (Jaideep Mukharji) ने कहा की श्री बालाकृष्णन जैसे व्यक्ति देश देश की संपत्ति है और उनके आदर्शों पर हमें चलना चाहिए। इस सम्मान समारोह में लाटविया, यूक्रेन, बेलारूस, इराक, क्यूबा, कज़ाकिस्तान, आदि।
ईरान सहित अन्य देश के महावाणिज्य दूत, सुप्रीम और हाईकोर्ट के पूर्व जज, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता, अखिल भारतीय पूर्व नौसैनिक संघ के अधिकारी, समाजसेवी संगठन सहित विभिन्न राज्यों से आए अधिकारी मौजूद थे।
464 total views, 1 views today