प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली गांव के रामधाम चौक में रह रही आंगनवाड़ी सेविका अनिता देवी के घर अचानक 24 मार्च को पूर्वाह्न शॉट-सर्किट से घर में आग लग गई। आग लगने से घर के रखे बिछावन, तोसक, वस्त्र, खिलौना सहित अन्य सामान आग से जल गए।
भुक्तभोगी अनिता देवी ने हमारे जगत प्रहरी प्रतिनिधि व मुखिया धर्मेंद्र कपरदार को जले सामानों को दिखाते हुए बताया कि उसकी बेटी, जो अभी अन्य राज्य में है ने एक बैग में लगभग पच्चास हजार रुपए रखे थे। अगलगी की घटना में वह भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। उसने आंगनवाड़ी केंद्र की कुछ दस्तावेजों को भी आंशिक रूप से जले हुए दिखाया।
बताते हैं कि सभी बच्चे अंगवाली में आयोजित मानस यज्ञ में गये थे।अनिता सिर्फ घर में थी, जो बाहर तरफ बैठी थी। घटना की सूचना अंचल अधिकारी पेटरवार, सीडीपीओ सहित थाना को भी दे दिया गया है।
स्वास्थ्य शिविर में 22 रोगियों ने कराया ईलाज
एक अन्य जानकारी के अनुसार बेरमो कोयलांचल की सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय अस्पताल द्वारा 24 मार्च को अंगवाली पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। केंद्रीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ एस के सिंह ने यहां रोगग्रस्त २२ ग्रामीणों का ईलाज किया।
जानकारी के अनुसार शिविर में नर्स अमृता तिर्की ने कई रोगियों की रक्तचांप मापी, वहीं नर्स पूनम मिंज ने दवाइयां वितरण किए। जितेंद्र चौहान और ललन कुमार ने सहयोग किया। व्यवस्था में स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, निताई रजवार आदि लगे थे।
128 total views, 1 views today