एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेल बोकारो इस्पात नगर प्रशासन विभाग के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदार गोलबंद हो रहे हैं। नगर प्रशासन के संभावित कार्रवाई को लेकर सिटी सेंटर में 11 फरवरी को फुटपाथ दुकानदारों ने बैठक कर विरोध की रणनीति तैयार की।
आयोजित बैठक में बोकारो के अन्य प्रभावित दुकानदारों के साथ शीघ्र ही नगर सेवा भवन का घेराव करने का निर्णय लिया गया। झुग्गी झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ के बैनर तले हुई बैठक की अध्यक्षता महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के संरक्षक राकेश ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर सेल प्रबंधन बोकारो इस्पात नगर के गरीब दुकानदारों को उजाड़ रही है। बोकारो विधायक और धनबाद सांसद को किसी गरीब से मतलब नहीं है।
उन्होंने कहा कि एक भी गरीब दुकानदार को बिना पुनर्वास के उजाड़ना गैर-कानूनी है। पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के तहत बिना पुनर्वास के शहरी क्षेत्र के किसी भी दुकान को उजाड़ने का प्रयास अवैध है। उन्होंने कहा कि महासंघ ने पूर्व में भी लड़ाई लड़ी है और आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी।
मौके पर महासंघ से जुड़े दुकानदार चट्टान सिंह, शेख मोईन, बिट्टू सिंह, आजाद कुमार, अनिल गुप्ता, मुन्ना कुमार, विजय कुमार, विकास कुमार, सुरेंद्र लाल, विजय वर्णवाल, रफीक, छोटू, मिंटू कुमार, नरेश झा, हकेंद्र राय, सुरेश राय, मेवालाल सहित अन्य उपस्थित थे।
75 total views, 1 views today