एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो थाना (Bermo police station) के हद में झब्बू सिंह मेमोरियल महिला कॉलेज के समीप सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के द्वारा डीआर एंड आरडी के (डायवर्सन खदान) अंतर्गत बने नहर में 29 जुलाई को 45 वर्षीय मोहम्मद शमशेर उर्फ शामू मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पुलिस को स्थानीय रहिवासियों ने दी।
पुलिस केंद्रीय अस्पताल ढोरी में शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेजकर अनुसंधान में जुट गई। दिवंगत शामू मिस्त्री सर्कस मैदान में सीट रिपेयर का कार्य करता था। मौक़े पर झामुमो के वरीय नेता भोलू खान सहित दर्जनों लोग रहिवासी उपस्थित थे।
250 total views, 2 views today