युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। आर्या डिजिटल ओटीटी द्वारा तीन भोजपुरी वेब सीरीज की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी। जिसमें मुख्य नायक के रूप में एक्शन सम्राट मनोज आर पांडेय होंगे।
भोजपुरी वेब सीरीज यूपी 62, दंडाधिकारी और सदा सत्य बोलो की शूटिंग उत्तरप्रदेश के जौनपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी और भदोही में की जायेगी। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि इसकी प्री – प्रोडक्शन पूर्ण हो चुकी हैं। जल्दी ही प्रोडक्शन शुरू की जाएगी। बताया कि संभवतः मई माह में शूटिंग शुरू होगी। वेब सीरीज मनोरंजक और संदेशात्मक हैं। चूंकि, मनोज आर पांडेय अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वे अपने किरदार के साथ संवाद और एक्शन की विशेषता के लिए लोकप्रिय हैं।
ऐसे में दर्शकों को उम्मीद हैं कि इन वेब सीरीज में भी मनोज आर पांडेय का जलवा देखने को मिलेगा। जो दर्शकों का मनोरंजन करेगी। साथ ही संदेश देने का काम भी करेगी। उक्त तीनों वेब सीरीज की निर्मात्री पूनम दुर्गेश सिंह हैं।
113 total views, 3 views today