फिल्मकार मनोज बाजपेई 25 मई को डीएवी गुवा के बच्चों को बताएंगे सफलता के सूत्र
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी एवं पूर्वी सिंहभूम जिला के हद में सारंडा वन क्षेत्र में आदिवासी चरित्र पर बन रही फिल्म जोरम की शूटिंग 22 मई को फिल्मीकार मनोज बाजपेई की टीम के साथ अजीतापुर माइंस क्षेत्र में चली।
फिल्म की पूरी यूनिट में फिल्मकार मनोज बाजपेई विभिन्न अंदाज में दिखे एवं पूरी यूनिट को दिशा निर्देश करते हुए आदिवासी संस्कृति को फिल्म में संयोग करने का प्रयास कर शूट किया गया।
इस अवसर पर कई स्थानीय कलाकार भी फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। स्वाभाविक रूप से माइंस के विभिन्न स्थानों का चित्रण को कैमरे में शूट किया गया। मौसम सुहावना होने के साथ तथा वर्षा के कारण क्षेत्र में कीचड़ से शूटिंग विलंब से शुरू की गई।
मनोज बाजपेई फिल्मकार की टीम गुवा से उड़ीसा की ओर शिफ्ट कर गई है। साथ हीं उड़ीसा के जंगलों को शूटिंग स्थल बनाकर पिक्चर की शूटिंग की जा रही है। सूत्रों ने इस बात का स्पष्टीकरण किया है कि आगामी 25 मई को फिल्मकार मनोज बाजपेई की टीम उड़ीसा से झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा की ओर रवाना होगी एवं सारंडा क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।
जानकारी के अनुसार स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के करीब 1000 बच्चों के प्रतिवेदन एवं मांग को देखते हुए एक्टर मनोज बाजपेई के सहयोगी द्वारा फिल्मकार बाजपेई से डीएवी गुवा में बच्चों से मिलने की मांग की गई है।
स्वाभाविक रूप से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 25 मई को फिल्मकार मनोज बाजपेई डीएवी गुवा के बच्चों के बीच कुछ क्षण देकर उन्हें जीवन की काबिलियत एवं सफलता के सूत्र बताएंगे।
आशा व्यक्त की जा रही है कि फिल्मीकार मनोज बाजपाई गुवा के सबसे बेहतर शिक्षण संस्थान डीएवी के बच्चों का मान बढ़ाएंगे एवं उनसे रूबरू हो उनके दिलों में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
संभावना व्यक्त की जा रही कि एक्टर मनोज वाजपेयी जोरम अर्थात बच्चे की कहानी की छवि आदिवासी बच्चो में निहारने का प्रयास करेंगे। उनके आगमन की पुष्टि उनके सहयोगी दल द्वारा की गई है।
312 total views, 3 views today