युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। बाबा फ़िल्म एंटरटेनमेंट (Baba film Entertainment) के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म ‘नमक इश्क़ का’ की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रही हैं। जिसमें मुख्य रूप से करन वर्मा, जय यादव, मोना सिंह और आरोही सिंह नजर आयेंगे। जबकि, अन्य कलाकार भोजपुरी के लोकप्रिय अभिनेता अभिनेत्री सपोर्टिंग किरदार में दिखेंगे।
इस बावत फिल्म के अभिनेता करन वर्मा ने बताया कि फ़िल्म के गानों की शूटिंग नेपाल में की जा चुकी हैं। जल्दी ही फ़िल्म की शूटिंग भी करेंगे। वर्मा के अनुसार यह एक पारिवारिक व मनोरंजक भोजपुरी फ़िल्म हैं। जिसमें दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।
इस फ़िल्म के पटकथा लेखक, निर्माता, निर्देशक साहिल खान, संगीतकार अशोक राव व मुन्ना मिश्रा, कोरियोग्राफर विवेक थापा हैं। जैसा कि करन वर्मा की कई फिल्में रिलीज भी होने वाली हैं। जो बहुत जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगी। अन्य कलकारों में कासिम खान, शहज़ाद सागर, मनीष सोनकर, ज्योति मिश्रा, निशा पांडेय व अन्य हैं।
327 total views, 1 views today