युधिष्ठिर महतो/धनबाद(झारखंड)। श्याम फ़िल्म एंटरटेनमेंट (Shyam film entertainment) के बैनर तले आगामी 12 मार्च से धनबाद में भोजपुरी फ़िल्म दिल तुझको पुकारें की शूटिंग शुरू होगी। मैथन सहित धनबाद जिले के अन्य लोकेशन्स पर इसकी शूटिंग होनी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भोजपुरी जगत के दिग्गज व चर्चित कलाकार शूटिंग में उपस्तिथ रहेंगे। दिल तुझको पुकारें एक पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म हैं। जो प्रेम कहानी पर आधारित हैं। जिसमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी भरपूर हैं। फ़िल्म के मुख्य नायक सूरज सम्राट हैं, जिनकी कई फिल्में रिलीज हैं और कई रिलीज होने के कगार पर है। सम्राट की भोजपुरी फ़िल्म अर्धांगिनी जबरदस्त सुपरहिट रही हैं। फ़िल्म की मुख्य नायिका तनुश्री हैं, जो भोजपुरी फ़िल्म जगत की एक लोकप्रिय व चर्चित अभिनेत्री हैं। जिनकी कई भोजपुरी फिल्में रिलीज है। इसके अतिरिक्त कई चर्चित कलाकार अयाज खान, के.के गोस्वामी, बालेश्वर सिंह, श्रद्धा नवल, विद्या सिंह, आर नरेंद्र, बंधु खन्ना, धामा वर्मा, राहुल श्रीवास्तव व अन्य इस फ़िल्म में अभिनय करेंगे।
इस फ़िल्म के निर्माता श्याम फ़िल्म एंटरटेनमेंट, निर्देशक श्याम सुंदर, मुख्य सहायक निर्देशक चंदन कश्यप, लेखक रामचंद्र सिंह, गीतकार पंकज प्रियदर्शी, संगीतकार छोटे बाबा, डीओपी एम नागेंद्र, एक्शन डायरेक्टर प्रदीप खड़का, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी, कार्यकारी निर्माता संजय कुमार, पीआरओ रामचंद्र यादव व कुमार युडी और मीडिया पार्टनर पॉलीवुड सिनेमा है।
599 total views, 1 views today