शिवसेना ने भाजपा के गठबंधन में गवाए 25 साल

बाबरी कांड के बाद चुनाव लड़ते तो हमारा पीएम होता-संजय राउत

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शिवसेना सांसद व प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief minister Uddhav thakre) के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि शिवसेना ने भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन कर 25 साल गवाए दिए। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने भाजपा को छोड़ी है हिन्दुत्व नहीं।

उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दुत्व का प्रयोग सिर्फ सत्ता के लोभ में करती है। राउत ने कहा कि बाबरी कांड के बाद उत्तर भारत में शिवसेना की लहर थी। अगर हम चुनाव लड़ते तो देश में शिवसेना का प्रधानमंत्री होता, लेकिन हमने यह मौका भाजपा को दे दिया।

सीएम पर भाजपा नेताओं का निशाना

भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि हिंदुत्व पर व्याख्यान देने से पहले सीएम उद्धव ठाकरे को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या शिवसेना दिवंगत बाल ठाकरे की विचारधारा का पालन कर रही है?

चूंकि बाला साहेब जिन्होंने कहा था कि राजनीति और जीवन में उनकी पार्टी (Party) कभी भी कांग्रेस (Congress) में शामिल नहीं होगी, और अगर ऐसी परिस्थितियां आई तो वह कांग्रेस में शामिल होने के बजाय पार्टी को बंद करना पसंद करेंगे।

शिवसेना और भाजपा के गठबंधन का अंत

बता दें कि 2019 के महाराष्ट्र चुनावों के बाद राज्य में सरकार बनाने के मुद्दे पर शिवसेना -भाजपा से अलग हो गई और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार बनाने के लिए शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर राज्य के सीएम बने।

ऐसे में जिसने भाजपा के साथ गठबंधन किया उसका काम खत्म हो गया। वहीं राकांपा नेता नवाब मलिक ने शिवसेना का साथ देते हुए कहा कि ये सच है कि जिसने भी भाजपा के साथ गठबंधन किया, भाजपा उसको खत्म कर देती है, अपने धर्म पर गर्व करना अच्छी बात है। लेकिन दूसरों के धर्म से नफरत करना कहीं से भी सही नहीं है।

 538 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *