प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नावाडीह उपरघाट गोनियाटो पंचायत के ग्रामीण स्टेडियम (Rural Stedium) गोसाई टोंगरी में 3 मार्च को युवा विकास क्लब एवं ग्राम विकास समिति द्वारा आयोजित 4 दिवसीय 13 वाँ शिवनारायण महतो मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता का उद्धघाटन जिला परिषद सदस्य सह आजसू नेता टिकैत कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, झामुमो युवा नेता गंगाराम महतो ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
उद्धघाटन मैच बँधेखुटा वनाम बोरावापानी के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोरवापानी ने 8 ओवर में 8 विकेट पर 54 रन बनाए। जबाबी पारी खेलते हुए 3 ऑवर में 55 रन बनाकर बँधेखुटा की टीम ने जीत हासिल किया।
मौके पर रामचंद्र तुरी, राजेश मरांडी, संदीप महतो, दिनेश महतो, शैलेश बाबू, सतीश विश्वकर्मा, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र कुमार, तरुण कुमार, गुड़ु कुमार, सद्दाम अंसारी, सुधीर कुमार, चन्दन, सोनू कुमार, नितेश आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।
340 total views, 1 views today