रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में एनएच किनारे स्थित दांतु में बीते 3 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
इस अवसर पर शिवलिंग को पूरे दांतु में नगर परिक्रमा कराया गया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में आसपास के श्रद्धालु महिला, पुरुष शामिल थे। कलश यात्रा में 201 महिला शामिल थी, जो नया बांध से जल उठा कर शिवालय पहुंची।
नगर परिक्रमा के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। यहां पंडित ब्रजेश कुमार पांडेय, मिथिलेश कुमार पांडेय व देवाशीष कुमार ने शिवालय को शुद्ध किया।
कलश यात्रा में डॉ विष्णु प्रकाश, स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर नायक, पंसस नागेंद्र नायक, शिव शंकर नायक, आनंद नायक, हुलास नायक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today