के.के.सिंह/सिवान(बिहार)। सिवान जिला (Sivan District) के हद में जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तीतरा गांव में 3 अप्रैल को राष्ट्रसृजन अभियान कार्यालय में अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार (Laliteshwar Kumar) की अध्यक्षता में छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।
मौके पर राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि शिवाजी महाराज राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक है। वे समता मूलक समाज के पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि उनकी त्याग, तपस्या, ओजस्वी वक्तव्य, समाज के प्रति दायित्व, राष्ट्रीय प्रेम, अस्पृश्यता जैसे सामाजिक बुराई की लड़ाई, तुष्टिकरण का विरोध एवं किसानों के समस्या के लिए संघर्ष आज भी प्रेरणा का स्रोत व प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज का विचार, चिंतन व दर्शन युगों -युगों तक सम्पूर्ण राष्ट्र का मार्गदर्शन करते रहेगा।
इस अवसर पर अभियान के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय, बुद्धिविजी मंच के जिला संयोजक प्रशांत कुमार, बिहार मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र, जिला संयोजक अंकित मिश्र, प्रखंड संयोजक अंकित सिंह, चितरंजन कुमार, डॉ प्रेम कुमार, प्रमोद राय, सानू राय, मनोज कुमार, जिला महामंत्री जय प्रकाश तिवारी, उप मुखिया विकास राय बडे़, जयप्रकाश पटवा आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
425 total views, 1 views today