प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नया रोड फुसरो निवासी सुरेंद्र गोयल व अनुराधा गोयल की सुपुत्री शिवानी गोयल ने 19 वर्ष की उम्र में 200 घंटे का उड़ान भरकर कमर्शियल पायलट का लाइसेंस लेने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
शिवानी के पायलट बनने पर बेरमो कोयलांचल का शान बढा है। पायलट बनी शिवानी गोयल को भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने 16 मार्च को सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता व् भाई मनोज गोयल, अंजनी सिंह, सुशांत राइका, गोलू पांडेय के अलावे परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today