एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बीते तीन माह से बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कारो गाँव के वासिंदों और सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के बीच विस्थापन को लेकर चल रहा विवाद 12 सितंबर को समाप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्रामिणों की ओर से प्रबंधन के अधिकारियों को 22 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। जिसे प्रबंधन ने स्वीकार करते हुए उस पर सहमति जताई। इसके बाद शिव मंदिर के विसर्जन हेतु पूजा-पाठ प्रारंभ कर दिया गया।
करगली गेट के घुटियाटांड स्थित स्लरी पोंड के आरएनआर साईड (विस्थापन एवं पुनर्वास) मे प्लॉट आवंटन कर प्रमाण पत्र दिए जाने, कारो बस्ती के मकान को धवस्त किए जाने से पूर्व विस्थापितों को पूनर्वासित करने, आउटसोर्सिंग कंपनी मे 75 प्रतिशत रोजगार देने, अलग से लोडिंग पॉइंट, सेल से जुड़े प्रभावितो को लाभ देने, अधिग्रहण के पहले से रह रहे रहिवासियों को 5 डिसमिल जमीन आवंटित करने, शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था सीसीएल कर्मी को जिस प्रकार मिलता है, दिया जाए।
अजय गंझू को नौकरी में दो माह के अंदर फिर से बहाल किया जाय। ग्रामीणों को जो प्रबंधन द्वारा मुकदमा किया गया है वह वापस ले एवं सारा खर्चा दिया जाय। विस्थापन के लिए चयनित स्थल करगली स्लरी पौंड को विकसित कर मकानो को तोड़ने सहित 22 सूत्री मांग पत्र शामिल है।
बताते चले की, पिछले 17 जून से कारो से कोयला उत्पादन ठप्प है। अब मंदिर शिफ्ट होने से 6 माह तक कोयला उत्पादन और ओबी निस्तारण का काम चलता रहेगा। चालू वित्तीय वर्ष में परियोजना का कोयला उत्पादन लक्ष्य 30 लाख टन तक निर्धारित है। इस संबंध में बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव ने कहा कि खदान विस्तार से हाजरो रहिवासियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी व् प्रभारी सीओ मधु कुमारी, मजिस्ट्रेट डॉ अजय कुमार व सत्येंद्र नारायण पासवान, सीआई जमील अख्तर सहित पीओ सत्येंद्र कुमार, एसओ पीएंडपी एस के झा, एरिया सेल ऑफिसर मनोज कुमार सिंह, एरिया सेफ्टी ऑफिसर कुमार सौरभ, एसओसी सतीश कुमार, मैनेजर जीएन सिंह, आदि।
डिस्पैच आफिसर बीसी शुक्ला, कांटा इंचार्ज शंकर झा, इंजीनियर अनुपम कुमार, दीपक वर्मा, ग्रामीण संजय भोक्ता, अशोक महतो, रंजीत महतो, चंद्रदेव महतो, संजय गंजू, अजय गंजू, मेघनाथ सिंह, जीवू विश्वकर्मा, परशुराम सिंह, राजू सिंह, सोहन लाल मांझी, श्रमिक नेता विकास सिंह व अशोक अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
183 total views, 1 views today