ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। फिट इंडिया वीक सेलिब्रेशन के तहत बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बीते 5 दिसंबर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लड़कों और लड़कियों के वर्ग में टीम कबड्डी का मुकाबला किया गया। लड़कों एवं लड़कियां दोनों के ही मैच में शिवालिक की टीम ने ही खिताब पर कब्जा जमाया।
मालूम हो कि आयोजित कबड्डी मैच में शिवालिक, नीलगिरी, अरावली एवं उदयगिरि की टीम ने भाग लिया था। जिसमें लड़कियों की टीम में शिवालिक की टीम का मुकाबला फाइनल मैच में उदयगिरी के टीम के साथ हुआ था। शिवालिक की टीम ने उदयगिरि की टीम को 40 पॉइंट के मुकाबले 26 पॉइंट से हराया।
इस तरह शिवालीक की टीम ने 14 पॉइंट से मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का खिताब उदयगिरि के रीदा परविन, रेडर का खिताब शिवालिक की सोनी कुमारी एवं टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब शिवालिक के अर्चना प्रिया को दिया गया।
वहीं लड़कों के मैच में शिवालिक की टीम ने अरावली की टीम को 41 के मुकाबले 23 पॉइंट से हराया। इस तरह शिवालीक के टीम ने 18 पॉइंट से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
टूर्नामेंट (Tournament) में सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का खिताब शिवालिक के भीम सिंह, रेडर का खिताब शिवालिक के संदीप कुमार एवं टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अरावली के किशन रजवार को दिया गया। उक्त बातों की जानकारी विद्यालय के प्रचार्य विपिन कुमार एवं पीटी शिक्षक राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दिया।
खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने इस अवसर पर कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के बच्चों का खेल देखकर ऐसा लगा कि सही मायनों में बच्चों ने खेल को खेल की तरह खेला। सभी टीम द्वारा आपसी तालमेल बनाए रखा गया।
उन्होंने कहा कि खेल हो या पढ़ाई सभी जगह अपने आप में संयम रखना बहुत जरूरी है। इसी से आगे बढ़ा जा सकता है। अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है। इससे दिमाग के साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है। इसलिए जहां पढ़ाई पर ध्यान देना जरूरी है, वही खेल भी सेहत के लिए जरूरी है।
191 total views, 1 views today