ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 20 दिसंबर को ट्रायल मैच के लड़कियो के बॉलीवाल के मैच में शिवालिक की टीम ने नीलगिरी की टीम को 2-0 से हराया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार, पदमनाथ पांडेय, रविंद्र कुमार राम, पी पांडेय, लीली बेक, अन्विता त्रिपाठी आदि मौजुद थे।
आज के ट्रायल मैच में बॉलीवाल के मैच में शिवालिक की टीम ने नीलगिरी को हराया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सोनी कुमारी को घोषित किया गया।
मैच में रेफरी की भूमिका अंजली कुमारी और मानसी कुमारी, स्कोरर की भूमिका रिया कुमारी और आरती कुमारी, लाइन मैन की भूमिका अंकिता कुमारी, वर्षा कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रज्यूसा कुमारी ने निभाई। उक्त जानकारी विद्यालय के पीटी शिक्षक राजीव कुमार ने दी।
211 total views, 1 views today